ASANSOL-BURNPUR

दो दिवसीय छात्र युवा उत्सव हुआ आरम्भ

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह,  रानीगंज– त्रिवेणी देवी भालोटिया महाविद्यालय में युवा कल्याण और क्रिड़ा विभाग (पश्चिम बंगाल सरकार) द्वारा दो दिवसीय छात्र युवा उत्सव गुरुवार से आरम्भ हुई । जिसका परिचालन आसनसोल पौर निगम ने किया ।जिसमें विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित थे टी.डी. बी. कालेज के प्राचार्य डा. आशिष कुमार दे , रानीगंज ब्लॉक के युवा अधिकारी श्री प्रबाल मण्डल , आसनसोल नगर निगम के काउंसलर कंचन कांति तिवारी  , सीमा सिंह और विभिन्न स्कूल और कॉलेज के अध्यापक ।

कार्यक्रम के आरम्भ में प्रबाल मण्डल ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया ओर दो दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी दी । डा. आशिष कुमार दे ने अपने में भाषण में छात्र ओर युवा को समाज को बढ चढ़ कर हिस्सा लेने को कहा। उन्होंने स्वामी विवेकानंद ओर गुरुदेव टेगोर के छात्र ओर युवाओ के प्रति लगाव ओर समाज और देश के गठन में छात्र ओर युवा में दिखने वाले संभावनाओ के बारे में बताया । तत्पश्चात रानीगंज गर्ल्स उच्च विद्यालय के छात्राओ ने उद्बोधन संगीत का गायन किया  । विभिन्न प्रतियोगिता मे चित्रांकन , रविन्द्र संगीत , लोकगीत, लोक नृत्य , नज़रुल गीत , बंगला कविता आवृति , तत्कालीन भाषण का आयोजन विभिन्न आयु वर्ग के लिए आयोजित की गई, जिसका परुस्कार द्वितीय दिन कार्यक्रम के अंत मे दिया जायेगा ।

####फोटो

Leave a Reply