ASANSOL-BURNPUR

पूर्वांचल कल्याण आश्रम की बैठक हुई

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज : पूर्वांचल कल्याण आश्रम की बैठक श्री सीताराम जी भवन में आयोजित हुई संस्था के चेयरमैन सरवन कुमार तो दी ने बताया कि इस संस्था के द्वारा वनवासी समाज के संस्कृति संरक्षण एवं सर्वांगीण विकास हेतु हमारा देश व्यापी सेवा कार्य है भारत के करीब डेढ़ लाख गांव में 11 करोड़ का वनवासी समाज रहता है जो कुल जनसंख्या का 9% हिस्सा है यह वनवासी समाज राष्ट्र की मुख्यधारा से कटा हुआ अत्यंत ही उपेक्षित और कष्ट पूर्वक जीवन बिता रहा है

मिशनरियों द्वारा इसका लाभ उठाते हुए तुच्छ प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है संस्था के वरिष्ठ अधिकारी महेश सर्राफ ने कहा कि कल्याण आश्रम शिक्षा चिकित्सा संस्कार स्वालंबन एवं संगठन के सेवा प्रकल्प ओं के माध्यम से वनवासी गांव तक  पहुंच रहा है एवं विकास तथा संस्कार युक्त सेवा के साथ-साथ  स्वधर्म स्वदेश और स्वाभिमान की अलख  जगा  रहा है  संस्था के पदाधिकारी सुशील गणेरीवाल ने   बताया कि संक्रांति दान रानीगंज एवं आसपास के इलाके के लोगों से एकत्र करके संस्था के मुख्यालय कोलकाता में भेजा जाएगा l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *