ASANSOL-BURNPUR

श्याम रंग में रंगा रानीगंज

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह,रानीगंज – गुरुवार की देर शाम को श्री श्याम बाल मंडल रानीगंज का 35 वा श्याम अरदास महोत्सव धूमधाम से श्याम मंदिर में मनाया गया हजारों की संख्या में भक्तगण पहुंचकर पश्चिम बंगाल एवं भारत के विख्यात भजन गायक के द्वारा भजन प्रस्तुति पर थिरकते नजर आए भजन गायक श्री संजय मित्तल द्वारा श्याम प्रभु पर आधारित एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति पर श्रद्धालुओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया श्याम बाल मंडल के पदाधिकारी पवन केजरीवाल ने बतलाया कि इस भव्य कार्यक्रम में राजस्थान के सूरतगढ़ से श्री हजारी लाल जी सैनी एवं बर्नपुर बालाजी धाम के संतोष भाई जी प्रमुख रूप से उपस्थित थे भारी संख्या में भक्तगण रानीगंज एवं आसपास के क्षेत्र से उपस्थित हुए देर रात तक भजनों की अमृत वर्षा हुई एवं पूरे शहर का वातावरण श्याममय  हो गया 

संस्था के पदाधिकारी विमल सराफ,  सांवरमल सिंघानिया,  विनोद बंसल ने बतलाया कि अमृत कुंज आश्रम के समीप एन  एस बी रोड के पास निर्माणाधीन श्री श्याम मंदिर भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ श्याम प्रभु का मनमोहक श्रृंगार , छपन  भोग,  महा आरती का भव्य आयोजन हुआ  स्थानीय कलाकारों ने भी श्याम प्रभु पर आधारित भजनों की प्रस्तुति की देर रात तक भजनों का दौर चलता रहा l

Leave a Reply