ASANSOL-BURNPUR

टीडीबी कॉलेज के 89 वर्ष बैच के विद्यार्थियों का मिलन समारोह

बंगाल मिरर,दलजीत सिंह, रानीगंज – टीडीबी कॉलेज के 89 वर्ष के बैच  से ग्रेजुएशन किए हुए विद्यार्थियों ने एकजुट होकर स्पोर्ट्स असेंबली क्लब में मिलन समारोह मनाया इसके पूर्व सभी छात्रों ने  कॉलेज में जाकर अपने समय के शिक्षकों से मुलाकात की एवं उन्हें सम्मानित किया  l

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मनोज शर्मा ने बताया कि हम लोगों के साथ पढ़ने वाले सभी विद्यार्थियों को विभिन्न शहरों से बुलाकर एकत्र किया गया एवं मिलन समारोह का आयोजन करके पुरानी यादों को ताजा किया गया इस तरह के कार्यक्रम से हम सभी दोस्तों को इतना आनंद आया की कार्यक्रम आयोजन करना सफल हो गया वही पुराने छात्रों में राजेश गनेरीवाला, गोपाल लोसल का, राजकुमार गढ़वाला, मनजीत सिंह, जगदीश झुनझुनवाला, महेश कालोटिया ने बतलाया कि इस कॉलेज से शिक्षा ग्रहण करके कई छात्र आज भारत के कई राज्यों में विभिन्न संस्थानों में कार्यरत है मनोज शर्मा की पहल पर 89 बैच मैं पढ़ने वाले विद्यार्थियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया 

 एवं पुराने छात्रों को सोशल मीडिया के माध्यम से खोज खोज कर व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल किया गया उसके पश्चात इस मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो काफी यादगार रहेगा सोशल मीडिया की वजह से आज सभी पुराने छात्र एक हो गए हैं त्रिवेणी देवी भालोटी या कॉलेज के  कॉमर्स विभाग के पूर्व लेक्चरर स्वदेश मजमुदार, अतनु  राय, एवं वर्तमान प्रिंसिपल डॉ आशीष कुमार दे को छात्रों में पुष्प एवं शॉल देकर सम्मानित किया कॉलेज के प्रिंसिपल में कार्यक्रम के आयोजन के लिए विद्यार्थियों को शाबाशी दी l

Leave a Reply