ASANSOL-BURNPUR

स्किन सीक्रेट एवं कुल्टी मदद फाउंडेशन कासौन्दर्य सेमिनार

बंगाल मिरर, आसनसोल : सौंदर्य ट्रेनिंग के माध्यम से  महिलाओ को स्वनिर्भर बनाने के लिए  आसनसोल स्थित बर्धमान भवन में स्किन सीक्रेट एवम कुल्टी मदद फाउंडेशन के संजुक्त तत्वाधान में एक दिवशिये सेमिनार एवम एडवांस ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमे पश्चिम बर्दवान जिला की बड़ी संख्या में महिलाओ ने हिस्सा लिया ।


कार्यशाला का उद्घाटन दिल्ली से आई स्किन सीक्रेट की आल इंडिया टेक्नीशियन एवम ट्रेनर दिव्यानि सोनी ने दीप जलाकर किया ।

उसके बाद कुल्टी मदद फाउंडेशन महिला प्रशिक्षण केंद्र की प्रोजेक्ट हेड रिंकू चौबे एवम एरिया सेल्स प्रबंधक सोमनाथ दास द्वारा अतिथियो को सम्मानित किया गया । साथ ही महिलाओ के बिकाश के क्षेत्र में बिशिष्ट योगदान के महिलाओ को सम्मानित किया गया । कार्यशाला के दौरान दिल्ली से आई ट्रेनर दिव्यानि सोनी ने महिलाओ को बर्तमान मे सौंदर्य के क्षेत्र में  स्वनिर्भर होने के रोजगार के अपार सम्भावनाओ के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दिया ।

साथ  ही महिलाओ को स्वक्षता के साथ मौशम के अनुसार सौंदर्य प्रसाधनों के उपयोगिता की विस्तृत जानकारी दिया । इसके अलावा त्वचा संबंधी बिमारिओ एवम उससे बचने के उपाय बताया गया । साथ ही कार्यशाला में पिगमेंटसन ट्रीटमेंट, ऐज रिफ्रेशिंग ट्रीटमेंट, डी टेन, माउल्ड मास्क गलेरिंग , एवम एडवांस हेयर कटिंग  की ट्रेनिंग दी गई  । कार्यशाला में कुल्टी , बराकर, चितरंजन, एवम आसनसोल सहित पश्चिम बर्दवान जिला की बिभिन्न क्षेत्रो से आई महिलाए शामिल थी ।  इस अवसर पर कुल्टी मदद फाउंडेशन की संगीता चौबे, सत्यदेवा एडुकेयर के निदेशक पंकज प्रसाद, दिल्ली से आई ट्रेनर  दिव्यानि सोनी एवम सोमनाथ दास द्वारा  कार्यशाला में भाग लेनी वाली 70 महिलाओ एवम छात्राओ को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर बिशिष्ट लोगो मे पार्षद  आशा शर्मा , मारवाड़ी महिला समित्ति की अध्यक्ष मधु डुमरेवाल , कोशाध्यक्ष रचना माखरिया ,   आल इंडिया तकनीशियन दिव्यानि सोनी ,  एरिया सेल्स मैनेजर सोमनाथ दास, मिनोति  घोष, मिठू नाथ , तन्मय राय, गोपीनाथ भटाचार्य, राजा  भटाचार्य सहित अन्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *