ASANSOL-BURNPUR

चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में वृंदावन धाम अपार्टमेंट के 4 विद्यार्थी सफल हुए

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज – चार्टर्ड अकाउंटेंट की फाइनल परीक्षा में रानीगंज के वृंदावन धाम कालोनी  में रहने वाले सुरेश सराया  की पुत्री आर्ची सराया चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री हासिल करके अपने परिवार एवं पूरे रानीगंज  के निवासियों का मान बढ़ाया है  , आर्ची सराया ने बताया कि वे कोलकाता  संजेबियर्स  कॉलेज से बीबीए    ऑनर्स की है उसके पश्चात कंपनी सेक्रेटरीशिप की परीक्षा पास करके चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री हासिल की है l

अब वह किसी बड़े प्रतिष्ठान में कार्य करना चाहती है उसके पिता सुरेश सराया  ने बताया कि उसकी पुत्री ने बड़ी मेहनत एवं लगन के साथ 3  डिग्री हासिल की है  उन्हें अपनी पुत्री पर गर्व है l व

ही उसी कॉलोनी के अशोक बुच्चासिया  की पुत्री दीक्षा ने भी चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा में सफलता हासिल करके एक मुकाम हासिल किया है दीक्षा ने बताया कि वह कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से किसी बड़े प्रतिष्ठान में कार्य करना चाहती है उसके पिता अशोक बुचा  सिया एवं मां संतोष देवी अपनी पुत्री के सफलता पर काफी खुश है l   

उसी  कॉलोनी के रहने वाले राजेंद्र तोदी   का पुत्र शुभम तोदी एवं उनके दूसरे पुत्र रजत तो दी की पत्नी सुनीता  तो दी  ने भी चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री हासिल की है l राजेंद्र तोदी  के घर दो चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने से उनके घर का माहौल दिवाली की तरह हो गया है पूरे परिवार के सदस्य खुशी मना रहे हैं,  शुभम तोदी  ने बताया कि वे कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से किसी प्रतिष्ठान में कार्य करेंगे एवं उसी घर के रजत तोदी  की पत्नी सुनीता तो दी भी किसी बड़े प्रतिष्ठान में कार्य करना चाहती है l

चार्टर्ड अकाउंटेंट एसोसिएशन रानीगंज शाखा के चेयरमैन राजू गढ़वाला ने कहा कि रानीगंज शहर सचमुच मिनी चार्टर्ड अकाउंटेंट शहर बन चुका है इस छोटे से शहर में कई चार्टर्ड अकाउंटेंट बन चुके हैं l

Leave a Reply