ASANSOL-BURNPUR

डिस्ट्रिक्ट लिगल आथोरिटी एवं आसनसोल मेगासिटी सिटीजंस फोरम ने आयोजित किया कानूनी जागरूकता शिविर

बंगाल मिरर, आसनसोल।मुर्गाशाल के एस पी मुखर्जी रोड मे आसनसोल डिस्ट्रिक्ट लिगल आथोरिटी एवं आसनसोल मेगासिटी सिटीजंस फोरम के संयुक्त प्रयास से कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया था ।

इस मौके पर 

riju advt

सचिव डिस्ट्रिक्ट लिगल आथोरिटी
लीना लाम्बा,  .वरिष्ठ अधिवक्ता प्रवीर चक्रवर्ती, सिटीजन फोरम अध्यक्ष सुब्रत चटर्जी, सचिव शम्भु झा, कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश बागडी एवं डा. नवनीता बनर्जी एवं सैकड़ो जनगण मौजूद थे ।