ASANSOL-BURNPUR

आसनसोल चिवेलरी राउंड टेबल 322 ने 200 जरूरतमंदों के बीच टिफिन में मिठाई भर कर वितरण किया

बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल रेलवे स्टेशन के करीब बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति द्वारा 04 सालों से निरंतर चलाये जा रहे लंगर में आज “आसनसोल चिवेलरी राउंड टेबल 322” के तहत 200 जरूरतमंदों के बीच टिफिन में मिठाई भर कर  वितरण किया गया । समिति सदस्यों के अनुसार उनकी संस्था लगातार सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर भाग लेती रहती है तथा अब वे आगे से बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति से जुड़ कर लंगर चलाना चाहती है ।

इस अवसर पर बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष सज्जन जालुका, प्रकाश अग्रवाल, अवधेश साव, RPF के बी.के.सिंह ने सिवेलरी राउंड टेबल के सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर चेयरमैन मनीष बागरिया, सेक्रेटरी आशीष कमानी,पंकज वैश्य, विकाश पारिख, मिथुन गोराई, नितिन खेमानी इत्यादि को सम्मानित किया ।

Leave a Reply