कथाकार संजीव को मिलेगा शिल्पांचल रत्न,निगम मुख्यालय में मेयर ने किया ध्वजारोहण
बंगाल मिरर, आसनसोल। 71 वें गणतंत्र दिवस पर आसनसोल नगर निगम मुख्यालय में मेयर जितेंद्र तिवारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि भारत का संविधान जिस विचारधारा और दर्शन को केंद्र कर बनाया गया था ।
वर्तमान समय में उसकी बुनियाद को आघात पहुंचाने की कोशिश कुछ लोगों द्वारा की जा रही है। इस स्थिति में हम सबको इसके खिलाफ एकजुट होकर आवाज उठाने की जरूरत है, ताकि हमारे संविधान की गरिमा बनी रहे। उन्होंने कहा कि इस वर्ष नगर निगम की ओर से शिल्पांचल रत्न सम्मान कथाकार संजीव को देने का निर्णय लिया गया है। वह आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के कुल्टी के ही निवासी हैं। उन्होंने अपनी लेखनी से देश के साहित्य जगत में विशेष पहचान स्थापित की है। इस अवसर पर पार्षद वसीम उल हक, पार्षद उमा सर्राफ, पार्षद कल्याण दासगुप्ता, पार्षद दीपक साव,निगम केे सुकोमल मंडल, तरुण बनर्जी आदि मौजूद थे।