ASANSOL-BURNPUR

सुपर स्मेल्टर्स द्वारा आदिवासी स्कूल के छात्रों को बैग ,टिफ़िन प्रदान की गई

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, जामुडिया – इकङा स्थित औधोगिक क्षेत्र के सुपर स्मेल्टर्स करखाना की और से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म जयंती के उपलक्ष में सीएसआर के तहत राजाराम डांगा स्थित आदिवासी स्कुल के 80 बच्चों को बैग , टिफ़िन , स्केल,पेन्सिल , रबर के साथ मिठाईयां वितरण किया गया । इस मौके पर  करखाना के वाईस प्रेजिडेंट दिलीप अग्रवाल ने कहा कि इस स्कुल में पढ़ने वाले सभी बच्चों को पढ़ाई का सामाग्री दिया गया है ।

आने वाले समय में हमारे करखाने की और से जो कुछ भी हो सकें, उसे पुरा किया जायेगा । इस बारे में जानकारी देते हुए करखाना के महाप्रबंधक ए के वर्मा ने कहा कि बच्चे ही हमारे देश के भविष्य है । इस आदिवासी स्कुल में शौचालय , पानी  की समस्या है उसे हमलोग दवारा जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जायेगा । साथ ही साथ स्कुल भवन जगहों पर टूटी फुटी है । उसे भी मरम्मत किया जायेगा। इस मौके पर कारखाना के नयन खान ओर स्कुल के शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *