ASANSOL-BURNPUR

फ्रेंडस क्लब ने आयोजित किया क्रिकेट टूर्नामेंट

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज:पर्यावरण पर काम करने वाली संस्था फ्रेंड्स क्लब के तत्वाधान में सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर  रोबिन सेन स्टेडियम में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हुआ जिसमें पुरुषदोनों एवंदोनों महिला ग्रुप द्वारा क्रिकेट मैच खेला गया फ्रेंड लेडी शिल्पी डालमिया, अंजू जगनानी, कविता गुप्ता, राधिका भर्तियां, एवं बबीता सराफ  ने  बतलाया की पर्यावरण के क्षेत्र में फ्रेंड्स क्लब के महिला  -पुरुष दोनों लगातार कई कार्य कर रहे हैं एवं शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए कई वर्षों से योगदान दे रहे हैं l

शहर को ग्रीन टाउन बनाने के लिए अभूतपूर्व कार्य किया है l फ्रेंड लेडी सोनी बरनवाल ने कहा कि फ्रेंड्स क्लब की लेडी सदस्य फ्रेंड पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सामाजिक कार्यक्रमों में विशेष योगदान दे रही हैं आज के कार्यक्रम में क्रिकेट खेल में फ्रेंड लेडी सदस्यों ने रोमांचक क्रिकेट खेल की प्रस्तुति की है संस्था के सलाहकार अनूप सराफ   ने कहा कि विगत कई वर्षों से संस्था के सभी सदस्य पर्यावरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व इतिहास रचे हैं  lसंस्था के अध्यक्ष संजय बरनवाल, सचिव मुकेश बरनवाल, अरुण भर्तियां, मुकेश का जोड़ियां, रतनदीप डालमिया, सरद जगनानी, सिबु केडिआ, मुख्य रूप से उपस्थित थे अंपायर की भूमिका पवन बाजोरिया ने की खेल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को संस्था के सलाहकार अनूप श्रॉफ , एवं फ्रेंड लेडी मलकीत कौर ने किया l

Leave a Reply