ASANSOL-BURNPUR

रानीगंज फुटबॉल अकादमी बना चैंपियन

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज: खान सूली यूनाइटेड क्लब द्वारा आयोजित 27 वा स्वराज्य स्मृति नाक आउट फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच शिशु बागान फुटबॉल मैदान में खेला गया l  रानीगंज एकादश एवं रानीगंज फुटबॉल अकैडमी टीम के बीच रोचक मैच खेला गया अतिथियों के रूप में उपस्थित पारा बैडमिंटन के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी राजा मंगोत्रा, रानीगंज बलवपुर   पुलिस प्रभारी रंजीत विश्वास, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक सुभाष बनर्जी ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया l टूर्नामेंट  का उद्घाटन 4 जनवरी को हुआ था 12 टीमों ने हिस्सा लिया l फाइनल मैच में फुटबॉल मैदान में आदिवासी नृत्य की प्रस्तुति की गई l  ट्राई ब्रेकर में रानीगंज फुटबॉल अकैडमी विजय घोषित हुई।

Leave a Reply