ASANSOL-BURNPUR

गणतंत्र दिवस पर जामुड़िया चेंबर ने बांटे डेढ़ सौ टिफिन बॉक्स

बंगाल मिरर, आसनसोल: जामुड़िया चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज परिसर में चैम्बर के अध्यक्ष जयप्रकाश डोकानिया ने झंडोतोल्लान किया। इस अवसर पर चैम्बर के सचिव अजय कुमार खैतान, रामशंकर केसरी, प्रदीप कुमार डोकानिया, पुरुषोत्तम नाड, सांवरमल मेगोटिया, बिजय केशरी, शंकर लाल सतरोड़िया शिव प्रसाद गुप्ता, जामुड़िया हिंदी हाई स्कूल के टीचर इन चार्ज राम मोहन रजाक,शिक्षक जगदीश बाबू केशरी आदि उपस्थित थे। झंडोतोल्लान के पश्चात राष्ट्रगान किया गया तथा उपस्थित स्कूली बच्चों में प्लास्टिक के टिफिन बॉक्स में केक और फाइव स्टार चॉकलेट भरकर दिया गया। लगभग 150 बच्चो में टिफिन बॉक्स का वितरण किया गया।

Leave a Reply