बुम्बा मुखर्जी को बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने किया सम्मानित
बंगाल मिरर, आसनसोल: समाज सेवा एवं आदि मानव अधिकार के प्रति जागरूकता के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स काउंसिल के संस्थापक व विशिष्ट समाजसेवी बुम्बा मुखर्जी को पटना में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया ।उन्हें बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने सम्मानित किया। स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय श्याम नारायण सिंह की स्मृति में पटना तारामंडल स्थित इंदिरा गांधी ऑडिटोरियम में यह सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इस अवसर पर बिहार के पुलिस महानिदेशक आशीष रंजन समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।