50 कुत्तों को एंटी रेबीज वैक्सीन दी गई
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह,रानीगंज- एनिमल रिसोर्स डेवलपमेंट डिपार्टमेंट पश्चिम बर्दवान तथा वॉइसलेस सामाजिक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को स्टेट एनिमल हेल्थ सेंटर रानीगंज कैंपस में आयोजित की गई, जहां 50 से अधिक कुत्तों को एंटी रेबीज का इंजेक्शन दिया गया। इंजेक्शन देने की प्रक्रिया में रानीगंज के वीएलडीईओ, वॉइसलेस संस्था के तारा शंकर नाग, सौरव बनर्जी आदि ने रानीशहर तथा आसपास के अंचल ,रानीगंज के स्कूल पड़ा तथा विभिन्न क्षेत्र में लावारिस कुत्तों को एंटी रेबीज इंजेक्शन दिया।
सौरव मुखर्जी ने बताया वॉइसलेस संस्था पशुओं की रक्षा के लिए लगातार कार्य कर रही है ।इसी क्रम में रानीगंज के विभिन्न अंचल में एंटी रेबीज इंजेक्शन कुत्तों को दी गई ।इसका मुख्य उद्देश्य कि आवारा कुत्तों के काटने पर लोगों को रेबीज की बीमारी ना हो इस बात को ध्यान में रखकर यह वैक्सीन कुत्तों को दी गई।