DURGAPUR

हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल में पीडियाट्रिक(शिशु चिकित्सा) कार्डियक सर्जरी सेवा का उद्घाटन

इंद्रभूषण झा, बंगाल  मिरर, दुर्गापुर ः दुर्गापुर के गांधी मोड़ स्थित हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल में पीडियाट्रिक(शिशु चिकित्सा) कार्डियक सर्जरी सेवा का उद्घाटन बीते एक फरवरी को किया गया। हेल्थ वर्ल्ड 300 बेड वाला अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सुपर स्पेशलिटी अस्पताल है। यहां जटिल रोगों के इलाज के लिए क्रिटिकल केयर यूनिट में 100 बेड है। अस्पताल के पीडियाट्रिक हर्ट सर्जरी विभाग चेन्नई के प्रसिद्ध चिकित्सक डा. केआर बालकृष्णन द्वारा  निर्देशित है। वह एवं उनकी टीम हेल्थ वर्ल्ड अस्पताल में 30 पीडियाट्रिक सर्जरी कर चुकी है। वह एवं उनकी टीम के सदस्य डा. के गणपति प्रतिमाह दुर्गापुर आते हैं। इसके अलावा कोलकाता के डा. सौमित्र कुमार के साथ डा. बालकृष्णन द्वारा एक नये हार्ट फेल्योर क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। यहां वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. सौमित्र कुमार नियमित अंतराल पर से उपलब्ध रहेंगे।

Leave a Reply