ASANSOL-BURNPUR

कोल फील्ड क्लब द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता डे नाईट वॉलीबॉल मैं झारखंड की टीम विजई घोषित हुई रनर के अवार्ड कोलकाता टीम को

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह,रानीगंज – शनिवार को रानीगंज रेलवे मैदान में कोल्ड फील्ड क्लब द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित एक दिवसीय डे नाईट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । विभिन्न राज्यों से आए छह टीमों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया देर रात तक टूर्नामेंट चलता रहा  l

विजय टीम झारखंड राज्य की हुई उस टीम के सदस्यों को संस्था के सदस्यों ने शील्ड एवं ₹50 हजार की राशि का चेक प्रदान किया, जबकि रनर टीम पश्चिम बंगाल के कोलकाता की टीम हुई उन्हें संस्था के सदस्यों ने ₹30 हजार रुपैया की राशि का चेक एवं शील्ड प्रदान किया l मैन ऑफ द सीरीज राष्ट्रीय खिलाड़ी झारखंड टीम के मनोज चौधरी को दिया गया,  मैन ऑफ द मैच का अवार्ड राष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी कोलकाता टीम के राजेश कुमार को प्रदान किया गया  l मुख्य रूप से उपस्थित संस्था के सचिव पप्पू सिंह ने बताया कि 10  वर्षों से खेल प्रेमी स्वर्गीय राम आसरे  सिंह एवं स्वर्गीय जातो सिंह की स्मृति में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है ।इस खेल को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक आते हैं, एवं खेल का आनंद उठाते हैं ।   छोटे शहरों में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन काफी कम होता है, परंतु कोल फील्ड क्लब द्वारा प्रतिवर्ष भारत के विभिन्न राज्यों से खिलाड़ियों को यहां बुलाकर वॉलीबॉल खेल का आयोजन होना काफी गर्व के विषय है ।आयोजक कमेटी की तरफ से अनिल कुमार सिंह  ने बताया कि 6 टीम इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही है ।जिसमे हरियाणा पुलिस,  झारखंड राज्य की टीम,  पटना की टीम, उत्तर प्रदेश के गोरखपुर शहर की टीम, पश्चिम बंगाल के कोलकाता से आई टीम,  एवं दिल्ली से  वॉलीबॉल की टीम के खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने आए । कोल फील्ड क्लब के अध्यक्ष विकास नंदी   ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 4 वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी भी हिस्सा लिए हैं झारखंड टीम से खेलने वाले मनोज चौधरी वर्तमान समय में भारत के विख्यात वॉलीबॉल खिलाड़ी के रूप में पहचाने जाते हैं  इस तरह की प्रतियोगिता को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता कहा जा सकता है देर रात पुरस्कार वितरण संपन्न हुआ l


#####फोटो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *