महिला नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन









फाइनल मैच शिरिशडांगा संग निमचा कदमडांगा के बीच खेला गया । जिसमें शिरीशडांगा ने अपने विरोधी टीम निमचा कदमडांगा को ट्रयबेकर में 4-3 से पराजित कर ट्राफी पर अपना कब्जा किया । इस मौके पर एसीपी सेन्ट्रल स्वपन दतो ने कहा कि खेल कूद के माध्यम से खेल मे भाग लिये खिलाड़ी और भी बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढ़ेगे । खेल कूद के द्वारा शारीरिक एवं मानसिक विकास होती है, महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है चाहे वह खेल कूद का मैदान ही क्यों ना हो । इस मौके पर जामुडिया थाना प्रभारी सुब्रत घोष , रानीगंज थाना प्रभारी संजय चक्रवर्ती , मलय दास , अखिल मुखर्जी , मिहिर दे आदि उपस्थित थे।




