ASANSOL-BURNPUR

13 दिनों के पश्चात मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल हुई पुनः चालू

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज- रानीगंज के लाइफलाइन माने जाने वाले बीते 14 दिनों से  बन्द मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल को  पुनः चालू करने के विषय को लेकर अस्पताल प्रबंधन के संयुक्त सचिव राजेंद्र प्रसाद खेतान ने सोमवार आसनसोल जिला महकमा शासक तथा सीएमओएच से मुलाकात कर अस्पताल खोलने का आवेदन किया।

जिसके तहत सीएमओएच ने अस्पताल के सचिव राजेंद्र प्रसाद खेतान को एक माह के भीतर अस्पताल के भीतर पाए गए कानूनी खामियों को दूर करने की मोहलत देते हुए अस्पताल खोलने का आदेश दिया यह जानकारी राजेंद्र प्रसाद खेतान ने पत्रकारों को एक संवाददाता सम्मेलन कर बताते हुए मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल को रोगियों की सेवा के लिए चालू कर दिया। ज्ञात हो कि बीते 28 जनवरी को जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी ने  प्रत्येक पांच रोगियों पर तीन ट्रैंड  (जीएनएम नर्स) की नियुक्ति को लेकर अस्पताल को बंद करवा दिया था। अस्पताल से मिलने वाली रोगियों की सभी सेवाएं बंद कर हो गई थी। ज्ञात हो कि रानीगंज मारवाड़ी रिलीफ सोसाइटी अस्पताल इस अंचल के गरीब तबके के लोगों का सबसे कम शुल्क में इलाज प्रदान करती है ।साथ ही साथ इमरजेंसी सेवा के लिए अस्पताल 24 घंटों तक खुली रहती है। 

Leave a Reply