ASANSOL-BURNPUR

मारवाड़ी युवा मंच द्वारा खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया गया

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज: मारवाड़ी युवा मंच द्वारा  लायंस क्लब के सभागार में। 5 मार्च को क्रिकेट टूर्नामेंट कराने हेतु खिलाड़ियों का सिलेक्शन किया गया। कुल 6 टीमों ने। इस कार्यक्रम में भाग लिया।

लॉटरी द्वारा खिलाड़ियों का चयन किया गया। इस कार्यक्रम में शाखा  के अध्यक्ष  संदीप केडिया। सौरव  झुनझुनवाला,  टोनी क्याल, विनीत खंडेलवाल, आयुष  झुनझुनवाला,   अंशु खेतान अन्य सदस्य उपस्थित थे।  उपाध्यक्ष श्याम सुंदर  जालान ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच द्वारा यह फ्रेंडशिप मैच करवाया जा रहा है। इसमें केवल मारवाड़ी युवा मंच के सदस्य ही भाग लेंगे। छह टीमों के नाम इस प्रकार है। इंडियन सुपर किंग्स। श्याम एग्रो टाइगर। अप्सरा दी फाइटर।वीं टी एग्रो रेंजर। एवं जय दादी। टी  सुपर इलेवन। की टीम लेगी।

Leave a Reply