ASANSOL-BURNPUR

रोटरी क्लब इंटरनेशनल रानीगंज के द्वारा निशुल्क, चिकित्सा सेंटर का उद्घाटन

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज: रोटरी क्लब इंटरनेशनल रानीगंज के द्वारा जरूरतमंद लोगों को निशुल्क चिकित्सा सेवा देने के लिए निशुल्क, चिकित्सा सेंटर का उद्घाटन किया गया।

कोयलांचल के सुप्रसिद्ध समाजसेवी सहा उद्योगपति राम कुमार शारडा ने फीता काटकर पॉलीक्लिनिक सेंटर का उ.द्घाटन किया। एवं कहा कि रानीगंज के विभिन्न चिकित्सक इस सेंटर में बैठेंगे एवं लोगों की निशुल्क चिकित्सा करेंगे। संस्था द्वारा  बहुत अच्छा पहल किया गया है। बहुत से लोग जरूरतमंद लोग। आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण। अपना इलाज करवाने में  असमर्थ रहते हैं। उन्हें स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने का बीड़ा। संस्था के सदस्यों ने उठाया है यह काफी। अच्छा कार्य किया है। इस मौके पर रोटरी क्लब के डॉक्टर राजेश गुप्ता।, एवं संस्था के अध्यक्ष।संतोष टाटिया , ने बताया कि। रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर। रोटरी गोल्डन जुबली पॉलीक्लिनिक। श्रीमती कलावती देवी झुनझुन। वाला रोटरी चाइल्ड  इंस्टीट्यूट। एन एस बी रोड में खोला गया है। प्रत्येक सोमवार की शाम को। सीनियर फिजीशियन डॉ अजय कुमार दास एवं सीनियर फिजिशियन डॉक्टर इंदिरा। सिन्हा गुरुवार की सुबह। शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनय कुमार मांझी। प्रत्येक शनिवार को। ऑर्थोपेडिक सर्जन। डॉ दिनेश अग्रवाल, डॉक्टर गोपाल अग्रवाल एवं डॉक्टर विकास राज लोगों के निशुल्क स्वास्थ्य जांच करेंगे।   इस मौके पर संस्था के सचिव विजय कुमार वर्णवाल। कोषाध्यक्ष विशाल सराफ,। प्रदीप बाजोरिया,। दीपक संथालिया।, स्मिथ झुनझुनवाला।, सतीश, बगड़िया, एवं रोटेरियन डॉ सुमित अग्रवाल। मुख्य रूप से उपस्थित थे।।

Leave a Reply