लियो क्लब के तत्वाधान में होली के मद्देनजर रानी शायर इलाके में बच्चों को रंग पिचकारी बांटी गई
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज: रानीगंज होली के मद्देनजर लायंस क्लब द्वारा अनुमोदित लियो क्लब के तत्वधान में रानीश्वर इलाके में आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को रंग पिचकारी एवं गुलाल प्रदान किया गया लायनेस गरिमा पदाधिकारी मधु साव ने बताया कि प्रत्येक पूजा त्यौहार के अवसर पर हम लोग जरूरतमंद लोगों के साथ पर्व मनाते हैं क्योंकि पर्व मनाने का अधिकार सभी को है आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोग अपने बच्चों को रंग पिचकारी गुलाल दिलवाने में असमर्थ रहते हैं
इसलिए हम लोग बच्चों को रंग पिचकारी देकर उनके जीवन में खुशियां लाने का प्रयास करते हैं एवं कुछ पल उनके साथ आनंद मनाते हैं लायंस क्लब के अध्यक्ष राजेश जिंदल ने कहा कि लियो क्लब के युवा होली के मद्देनजर इस कार्यक्रम को आयोजित किए हैं हम लोग का प्रयास है कि लियो क्लब के सदस्यों को समाज सेवा के क्षेत्र में आगे लाएं