ASANSOL-BURNPUR

माहुरी समाज के तत्वधान में होली मिलन समारोह का आयोजन

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज: रानीगंज गुरुवार की शाम को ईस्ट कॉलेज पाड़ा स्थित माहुरी भवन में होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ l समाज के पुरुष महिलाओं एवं बच्चों ने होली गीत की प्रस्तुति की एवं अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाकर पर्व का आनंद उठाया.  I

समाज के पदाधिकारी महेश भदानी एवं राम प्रसाद गुप्ता ने बताया कि माहुरी समाज रानीगंज के सदस्य  विगत कुछ वर्षों से सामाजिक कार्यक्रमों में विशेष योगदान दे रहे हैं पूजा त्यौहार के मौके पर मिलन समारोह का आयोजन करके आपस में एकता का भाईचारा का संदेश देते हैं एवं सामाजिक कार्यक्रमों की रणनीति भी तैयार करते हैं   lसमाज की  सचिव महिला सदस्य कविता गुप्ता एवं विनीता गुप्ता ने बताया कि वर्तमान समय में समाज की महिलाएं भी बढ़-चढ़कर सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा ले रही है होली मिलन के कार्यक्रम में जहां रंग गुलाल आपस में खेला गया वहीं महिलाओं ने भी होली के गीत की प्रस्तुति करके सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया. I

समाज के अध्यक्ष सुबोध गुप्ता महिला समाज की अध्यक्ष अनीता भदानी एवं युवा सदस्य दीपक गुप्ता, बबलू भदानी ,दिनेश प्रसाद गुप्ता, अवध किशोर गुप्ता सहित कई सदस्यगण उपस्थित थे  l  बच्चों ने भी होली मिलन में काफी आनंद उठाया l

Leave a Reply