ASANSOL-BURNPUR

बाबा बासुकीनाथ समिति के नारायण सेवा के 4 साल पूरे

बंगाल मिरर,आसनसोल: बाबा बासुकीनाथ सेवा समिति के द्वारा नर नारायण सेवा के तहत चलाये जा रहे लंगर के आज 04 साल पूरा होने के अवसर पर समिति सदस्यों ने “ढकेसरी” , बर्नपुर स्थित ओल्ड एज होम में रह रहे 45 लोगों को भोजन कराया । 09 मार्च 2016 को आज के ही दिन rpf के सहयोग से आसनसोल स्टेशन रोड स्थित 13 नम्बर मोड़ के पास समिति द्वारा लंगर की शुरुआत की गयी रहा, जहां प्रतिदिन दोपहर में 200 जरूरतमंदों को निःशुल्क भरपेट भोजन कराया जाता है ।

2.) वृद्धाश्रम में आज बीच पूड़ी, सब्जी, मिठाई, फ्रूटी इत्यादि बांटी गयी ।
3) उस वृद्धाश्रम में ज्यादातर महिलाएं रहती हैं जहाँ समिति सदस्यों ने आज सेवा दिया ।
4) शामिल लोग- समिति अध्यक्ष सज्जन जालुका, संरक्षक पवन गुटगुटिया, डॉक्टर स्वपन मुखोपाध्याय, smt उत्पल्ला मुखोपाध्याय, डॉक्टर अजय नंदी, सुदक्षिणा मुखोपाध्याय, समाजसेवी पप्पू सिंह इत्यादि मौजूद थे ।

Leave a Reply