ASANSOL-BURNPUR

ईसीएल अपनी जमीन का म्यूटेेशन कराये: शम्भुनाथ झा

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल मेगासिटी सिटीजंस फोरम के महासचिव सह क्रेडाई सदस्य शंभूनाथ झा ने पश्चिम बर्द्धमान के एडीएम(एलआर) खुर्शीद अली कादरी को पत्र लिखकर मांग किया है कि ईसीएल प्रबंधन पर दबाव दिया जाये ताकि वह लोग अपने भूमि का म्यूटेेशन कराये। क्योंकि जिले के विभिन्न हिस्सों में अभी भी काफी जमीन है, जिसे इसीएल ने अधिग्रहण कर लिया है। लेकिन इन जमीन का रिकॉर्ड अभी भी पुराने जमीन मालिकों के नाम पर ही दर्ज है। जिसका लाभ उठाकर कुछ भू माफिया उस जमीन को अन्य लोगों को बेच दे रहे हैं। लोग इस जमीन को खरीदकर फंस भी जा रहे है। वहीं इसीएल अगर इन जमीनों का म्यूटेेशन कराती है, तो इससे राज्य सरकार को राजस्व की प्राप्ति भी होगी।

 

riju advt