कोरोना से बचाव को लेकर सीमा पर जागरूकता अभियान
बंगाल मिरर, रिक्की बाल्मीकि, सालनपुरः
आज आसनसोल कॉरपोरेशन की ओर से कोरोना वायरस एक जागरूकता अभियान चालू की गई जो जो झारखंड बंगाल की सीमा पर जागरूकता अभियान किया गया जो लोगों को समझाया गया की आप लोग एक दूसरे के साथ चले और आसनसोल की ओर से एक जागरूकता अभियान किया गया जो कोरोना वायरस के लेके किया गया है जिसमें आसनसोल के कॉरपोरेशन के कुछ महत्वपूर्ण नंबर दिया गया
जिससे किसी प्रकार की दिक्कत होने पर उस नंबर पर फोन करके जानकारी दिया जाए और आज झारखंड बंगाल के सीमा पर सभी गाड़ियों को इस महिम के बारे में समझाया गया कि आप बार-बार हाथ धोए साबुन से और खुद को सांप सूत्रा रखें बसों में लोगों को भी समझाया गया कि आप खुद को अपने और अपने आसपास लोगों को इस जागरूकता के समझाओ चौरंगी के थाना ने भी साथ दिए और टीएमसी के कार्यकर्ता लोगों के साथ दिया। अगर किसी प्रकार के आपको लगे कि जो आप जिला अस्पताल आसनसोल के चिकित्सा कराएं सभी गाड़ियों को रोक के अच्छी तरह समझाया गया और एक वहां हेल्पलाइन नंबर दिया गया जिसे किसी से असुविधा होने पर आप उस हेल्पलाइन नंबर पर फोन करें।