ASANSOL-BURNPUR

रानीगंज चार्टर्ड अकाउंटेंट सर्कल के चेयरमैन बने महेंद्र कुमार साव

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज : .  *  वर्ष 2020  – 21 कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों को पूर्व चेयरमैन राजकुमार गढ़वाला ने शपथ ग्रहण करवाया  l  महेंद्र कुमार साव को चेयरमैन ,  वाइस चेयरमैन महेश कुमार बाजोरिया,   अर्जुन प्रसाद भदानी को सचिव एवं विशाल चौधरी एवं कोषाध्यक्ष बनाया गया है l राजकुमार गढ़वाला को आईकासा चेयरमैन यानी स्टूडेंट सेक्शन का इंचार्ज बनाया गया है l नए अध्यक्ष महेंद्र कुमार साव ने बताया कि रानीगंज शहर को मिनी चार्टर्ड अकाउंटेंट शहर भी कहा जा रहा है इसका कारण कोलकाता महानगर के पश्चात इस छोटे से शहर में चार्टर्ड अकाउंटेंट की संख्या अधिकतम दूसरे स्थान पर है  lचार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा करने वाले विद्यार्थियों के लिए रानीगंज चार्टर्ड अकाउंटेंट सरकार की तरफ से वातानुकूलित पुस्तकालय का निर्माण किया गया है ,सीए की परीक्षा होने पर विद्यार्थियों को निशुल्क वाहनों द्वारा परीक्षा केंद्र में जाने आने का प्रबंध भी किया जा रहा है इसके अलावा आगामी दिनों में और भी बहुत से कार्य किए जाएंगे l  वाइस चेयरमैन महेश बाजोरिया ने कहा कि सीए के पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए और भी कई सुविधाएं हमारे सर्कल की तरफ से दी जाएगी ताकि रानीगंज शहर में और भी चार्टर्ड अकाउंटेंट के संख्या की बढ़ोतरी हो पाए विद्यार्थियों को सीए की पढ़ाई के लिए कोचिंग भी प्रदान की जाएगी  l  वहीं आईकासा चेयरमैन राजकुमार गढ़वाला ने बतलाया की रानीगंज चार्टर्ड अकाउंटेंट सर्कल की तरफ से सामाजिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है सीए की पढ़ाई में दिलचस्पी लेने वाले विद्यार्थियों कि हर संभव मदद की जाती है इसके अलावा भी रानीगंज के सभी चार्टर्ड अकाउंटेंट सामाजिक कार्यक्रमों में योगदान देने के लिए हमेशा आगे रहते हैं l l

Leave a Reply