ASANSOL-BURNPUR

संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए पेंशन को लेकर आलोचना सभा की आई एनटीटी यूसी की राज्य अध्यक्ष दोला सेन ने

बंगाल मिरर,दलजीत सिंह, महानगरः   महानगर के बिधाननगर करुणामई भेल भवन में पीएफ कमिश्नर रेट की बोर्ड बैठक आयोजित हुई जिसमें संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना जो श्रमिक सेवानिवृत्ति के बाद गारंटी कृत मासिक पेंशन पाता है उसी विषय पर पेंशन को लेकर आलोचना सभा को संबोधित किया पश्चिम बंगाल की आई एनटीटी यूसी कि राज्य अध्यक्ष सह राज्यसभा के सांसद दोला सेन ने।

Leave a Reply