14 अप्रैल तक बंद रहेगा महावीर स्थान
बंगाल मिरर, आसनसोल : सरकारी आदेशानुसार आज रात 12 बजे से पूरा देश पूर्णता लॉक डाउन होने जा रहा है। जिसके कारण दिनांक 25/03/2020 से 14 अप्रैल 2020 तक महावीर स्थान मंदिर का पट पूर्ण रूप से बंद रहेगा।
अतः आपसे निवेदन है कि घर पर ही रह कर ह्रदय और मन से भगवान की पूजा करें जिससे देश का कल्याण हो सके। को-रो-ना यानि की कोई रोड पर ना आये।
निवेदनकर्ता
अरुण शर्मा
आसनसोल महावीर स्थान