आसनसोल नगर निगम के पार्षदों ने सीएम राहत कोष में दिए 5 लाख
बंगाल मिरर, आसनसोलः कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में राज्य सरकार की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में आसनसोल नगर निगम के पार्षदों की ओर से ₹5 लाख का अनुदान दिया गया। मेयर जितेंद्र तिवारी ने जानकारी दी कि नगर निगम के तमाम पार्षदों ने राजनीतिक विचारधारा से ऊपर उठकर संकट की इस घड़ी में राज्य के लोगों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में ₹5 लाख का अनुदान दिया है ।ताकि इस राशि से कोरोना बचाव के अभियान में मदद मिल सके उन्होंने अपील किया कि समाज के जो भी सच हम लोग है इस संकट की घड़ी में मदद के लिए आगे आए।