ASANSOL-BURNPUR

लॉकडाउन : लिस्ट व्हाट्सएप कीजिए, घर पहुंचेगा खाने-पीने का सामान

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज:21 दिन के लॉकडाउन में आप घरों से कम से कम बाहर निकलें, इसके लिए जरूरत का हर सामान आपके यहां पहुंचाने की तैयारी बिग बाजार सहित शहर के बड़े किराना स्टोर्स ने कर ली है। होम डिलीवरी करने वाले स्टोर्स के वाहनों और कर्मचारियों के लिए पास बनना शुरू हो गए हैं।

अधिकांश स्टोर गुरुवार से होम डिलीवरी शुरू भी कर दी है ।बिग बाजार और स्पेंसर  दुर्गापुर  से जरूरत का हर सामान ग्राहकों के घर तक पहुंचाएगा। स्थिति यह है कि सेवाएं शुरू होने से पहले ही ऑर्डरों की लाइन लग गई है। 1500 रुपए से ऊपर के ऑर्डर की डिलीवरी शहर के कोने-कोने में की जाएगी। कोशिश की जाएगी कि उसी दिन सामान घर पहुंचा दिया जाए।यह सिर्फ बुजुर्गो के लिए किया गया है ।इस बड़े काम के लिए बिग बाजार के 100 डिलीवरी ब्वॉय नौ वैन लेकर निकलेंगे। प्रत्येक बिग बाजार को अभी तीन-तीन वैन दी गई हैं। ये इलाकों के आधार पर दौड़ेंगी। यानी जिस इलाके के पैकेट ज्यादा होंगे, उसी दिशा में एक वैन को भेज दिया जाएगा ताकि समय बचे। आपको इस सेवा का लाभ लेने के लिए इतना करना है कि बिग बाजार के दिए नंबरों पर सामान की लिस्ट, घर का पता और अपना नाम भेजना होगा। भुगतान आप कैश करेंगे या कार्ड से, इसकी जानकारी भी व्हाट्सएप से देना होगी क्योंकि डिजिटल भुगतान होने पर टीम जीपीआरसी से लैस प्वाइंट आफ सेल्स मशीन लेकर आपके घर पर पहुंचेगी। 

Leave a Reply