ग्रीन वालंटियर द्वारा बनाए गए सैनिटाइजर लोगों को लोगों को प्रदान किया
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज -रानीगंज के ईस्ट कॉलेज पाड़ा में रहने वाले जय शंकर गौड़ एवं उसके सहयोगियों ने मिलकर सैनिटाइजर निर्माण कर शनिवार को अंचल के लोगों को प्रदान किया। जयशंकर गौड़ ने बताया ग्रीन वालंटियर नामक संस्था द्वारा यह सैनिटाइजर लोगों को प्रदान की जा रही है। फिलहाल एक सौ लोगों को सैनिटाइजर प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि बाजार में सैनिटाइजर की भारी किल्लत को देखते हुए इंटरनेट में सैनिटाइजर बनाने की प्रक्रिया तथा उसकी बहन जो होम्योपैथी चिकित्सक है उसके सहयोग से एलोवेरा, अल्कोहल पानी तथा अन्य सामग्री मिलाकर यह सैनिटाइजर का निर्माण किया है, जिसे लगभग 200 लोगों को प्रदान करेंगे।
#####फोटो