ASANSOL-BURNPUR

अखबार हाकरो के लिए मेयर ने दिए मास्क

बंगाल मिरर, आसनसोल। लॉकडाउन के दौरान अखबार के हाकर   सुरक्षित रूप से अखबार वितरण कर सकें । इसके लिए मेयर जितेंद्र तिवारी ने हाकरो हेतु 300 मास्क प्रदान किए। निगम मुख्यालय में हाकरो के लिए उनके प्रतिनिधि ने मेयर से यह मास्क ग्रहण किया।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिले में हाकरो ने अखबार का वितरण बंद कर दिया था ।जिसके बाद में मेयर जितेंद्र तिवारी ने अखबार के एजेंटों के साथ बैठक कर उन्हें आश्वस्त किया था कि वह हाकरों को मास्क प्रदान करेंगे । उनसे अनुरोध किया था कि  अखबार का वितरण करें। इसके साथ ही उन्होंने संदेश भी दिया था कि अखबार पूरी तरह सुरक्षित है। इससे कोरो ना नहीं फैलता है। जिसके बाद जिले में अखबारों का वितरण शुरू हो पाया था

Leave a Reply