ASANSOL-BURNPUR

बांकुड़ा के जिला शासक अरुण प्रसाद को ₹6 लाख राशि का चेक प्रदान किया गया मेजिया के अर्ध ग्राम पंचायत के प्रधान मलय मुखर्जी के द्वारा*

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह,   रानीगंज : शनिवार को मेजिया अर्द्ध ग्राम  के पंचायत प्रधान मलय मुखर्जी ने जिला शासक को 6लाखों रुपए की राशि का चेक सौंपा

एवं कहा कि कोरोना वायरस जैसी आपदा से निपटने के लिए यह राशि प्रदान की गई है संकट के ऐसे वक्त में सभी लोगों को एकता का परिचय देते हुए संकट की घड़ी को दूर करना है एवं लोगों की जान बचाना है

उनके साथ बांकुड़ा जिला के पूर्व जिला सभाधिपति अरूप चक्रवर्ती भी उपस्थित थे

जिला शासक ने मलय मुखर्जी की उदारता को देखते हुए उनकी काफी प्रशंसा व्यक्त की

Leave a Reply