मेयर के नेतृत्व में किया गया सैनिटाइज का कार्य
बंगाल मिरर, आसनसोल। कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए आसनसोल शहर में सैनिटाइज किया गया । मेयर जितेंद्र तिवारी के नेतृत्व में नगर निगम के सेनिटेशन विभाग के कर्मियों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में दवा एवं कीटनाशकों का छिड़काव किया। ताकि वायरस का संक्रमण रोका जा सके।
मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि 48 घंटे के अंदर आसनसोल नगर निगम के अंतर्गत सभी 106 वार्डों में सैनिटाइज किया जाएगा। इसके साथ ही विभिन्न अंचल में सफाई का कार्य चल रहा है । दवा, ब्लीचिंग आदि का छिड़काव भी किया जा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील किया कि वह सरकार के निर्देश का पालन करें घरों में ही रहे, अत्यंत आवश्यक ना हो तो घर से बाहर ना निकले । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बार-बार सभी से अपील कर रही हैं। वह आपकी भलाई के लिए ही कर रही है। इसलिए सभी सरकार एवं प्रशासन के निर्देशों का सख्ती से पालन करें, ताकि हम सब मिलकर कोरोना को हरा सके।