ASANSOL-BURNPUR

अंबिका कैटरर ने गरीब लोगों को कराया भोजन

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज:रानीगंज के अंबिका कैटरर्स की तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग बांसड़ा स्क्वायर मैं पार्किंग किए गए ट्रकों के ड्राइवर एवं अन्य कर्मचारियों को खिचड़ी, सब्जी, चटनी खिलाई गई l कैटरर के मालिक मुन्ना केसरी ने बताया कि दूसरे राज्यों से आए करीब 200 से ज्यादा ट्रक ड्राइवर  एवं खलासीयों को भोजन खिलाया गया है इस सेवा से मन में काफी सुकून मिला है l रानीगंज सतवारी मोड में लोगों को बैठा कर भी भोजन करवाया गया

Leave a Reply