कोरोना से लड़ने हेतु आसनसोल महावीर स्थान मंदिर भी सामने आया
बंगाल मिरर, आसनसोल:मानव सेवा दल गुरूजी अवधूत देवीदास जी की प्रेरणा से एवं महावीर स्थान सेवा समिति के समस्त भक्तों द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि महावीर स्थान मंदिर के ऊपर तल्ला में जो 3000 sqft. का हॉल है, वो अगर प्रसाशन चाहे तो हम qurantine centre के लिए दे सकते है। Corona Virus के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जब हमारी Chief Minister ममता दीदी रोड पर घूम रही है एवं घर घर राशन की व्यवस्ता कर रही है।
उसे देखते हुए सभी सामाजिक संस्था का कर्त्तव्य बनता है कि यथाशक्ति अपने दायरे में, वार्ड में एवं सरकार की मदद करे। जिससे कोई भी गरीब भूखा न सोये। Mayor साहब, C.P. साहब, D.M. साहब जी-जान से लगे हुए है। अगर हमारी संस्था मानव सेवा दल, महावीर स्थान सेवा समिति से जो संभव होगा जैसे की सूखा अनाज में आटा, चावल, आलू इत्यादि देने को तैयार है।
हमारा माननीय C.P. साहब से निवेदन है कि Tourist Bus एवं Truck Driver जहाँ तहाँ खड़े है उनकी व्यवस्ता पर भी ध्यान दे।
महावीर स्थान के सचिव श्री अरुण शर्मा ने यह Request letter भेजा है।
*मानव धर्म से बड़ा कोई धर्म नही है।*
*नर में ही नारायण है। ब्रह्म अखंड है इसलिए मानव एक है।।*
निवेदनकर्ता
अरुण शर्मा(सचिव)
आसनसोल महावीर स्थान