ASANSOL-BURNPUR

फेसबुक लाइव पर जनता के सवालों का मेयर ने दिया जवाब

बंगाल मिरर, आसनसोल : कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए शारीरिक दूरी बनाये रखने के लिए आसनसोल के मेयर जितेन्द्र तिवारी एफबी लाइव के माध्यम से जनता से रूबरू हुये। इस दौरान जिले के विभिन्न हिस्सों के नागरिकों ने लॉक डाउन के दौरान हो रही समस्याओं को रखा।

 प्रत्येक सवाल का जवाब भी दिया। इस दौरान मेयर जितेन्द्र तिवारी ने कहा आसनसोल नगरनिगम के 106 वार्डों को अगले 48 धंटे के अंदर सैनिटाइज किया जायेगा। नगरनिगम के अंतर्गत आसनसोल, रानीगंज, जामुड़िया एवं कुल्टी शहर को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जायेगा। नगरनिगम के सैनिटेशन विभाग फिलहाल दवा एवं ब्लीचिंग का छिड़काव कर रही है। उन्होंने कहा कि मिठाई दुकानों को आवश्यक सामग्री की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है। लेकिन दुकानदारों को इस दौरान शारीरिक दूरी(सोशल डिस्टेंस) का ख्याल रखना होगा। इसके साथ ही प्रशासन के निर्देशों का भी पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि अगर एेसा कोई परिवार जिसके परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है, वह जिला प्रशासन से संपर्क करें, उनके लिए राशन की व्यवस्था की जायेगा। वहीं अगर कोई परिवार देश के अन्य किसी स्थान पर फंसा है, तो प्रशासन इसमें भी मदद करेगी। अगले सप्ताह से राज्य सरकार की ओर से गरीब राशनकार्ड धारकों को राशन डीलरों से महीने भर का राशन दिया जायेगा। इसके साथ ही अगर जिनका राशनकार्ड नहीं है, तो वह पार्षद से संपर्क करें, उनकी मदद का प्रयास किया जायेगा। इसके अलावा प्रत्येक वार्ड में 50-50 लोगों को चावल देने के लिए ढाई-ढाई क्विंटल चावल दिये गये हैं। इसके बाद अगले चरण में और भी चावल दिये जायेंगे। उन्होंले कहा कि सभी सुरक्षित रहें, इसके लिए सभी घर में रहें। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी लगातार जनता से घरों में ही रहने की अपील कर रही हैं।

Leave a Reply