ASANSOL

Puja Special Trains : Asansol होकर Haridwar, Ajmer, रक्सौल और गोरखपुर के लिए चलेगी

बंगाल मिरर, आसनसोल : Puja Special Trains : Asansol होकर Haridwar, Ajmer, रक्सौल और गोरखपुर के लिए चलेगी पूजा के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने के लिए कोलकाता से हरिद्वार और अजमेर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलेगी। वहीं हावड़ा और रक्सौल तथा सियालदह-गोरखपुर के बीच पूजा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। यह चारों ट्रेनें आसनसोल होकर गुजरेंगी। 

file photo

कोलकाता- हरिद्वार पूजा और सुविधा स्पेशल 

सुविधा स्पेशल 82315 एक अक्टूबर को तथा 03169 अप पूजा स्पेशल 8 अक्टूबर से 12 नवंबर तक कोलकाता से प्रत्येक शनिवार को यह ट्रेन सुबह 11: 25 बजे खुलेगी, बैंडेल, बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, जसीडीह, क्यूल, मोकामा, पटना,बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, वाराणसी ( वाया प्रतापगढ़-रायबरेली) होते हुए रविवार की शाम 6 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।  वहीं वापसी में 82316 सुविधा स्पेशल दो अक्टूबर को  तथा 03170 पूजा स्पेशल 9 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को हरिद्वार से प्रत्येक रविवार को रात 8:30 बजे खुलेगी। मंगलवार सुबह 3:35 बजे कोलकाता पहुंचेगी।

Puja Special Trains : कोलकाता-अजमेर पूजा स्पेशल

03125 अप पूजा स्पेशल 4 अक्टूबर से 25 नवंबर तक कोलकाता से प्रत्येक मंगलवार को यह ट्रेन दोपहर 2 बजे खुलेगी, बैंडेल, बर्दवान, दुर्गापुर, आसनसोल, जसीडीह, क्यूल, मोकामा, पटना,बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज, कानपुर, बांदीकुई, दौसा, जयपुर होते हुए बुधवार की शाम 7:40 बजे अजमेर पहुंचेगी। वहीं वापसी में 03126 पूजा स्पेशल 9 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक प्रत्येक बुधवार  को अजमेर से प्रत्येक  रात 10 बजे खुलेगी। शुक्रवार सुबह 5 बजे कोलकाता पहुंचेगी। 

हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल:

 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल दिनांक 01.10.2022 से 29.10.2022 के बीच (05 ट्रिप) हावड़ा से प्रत्येक शनिवार को 22:55 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 14:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी। इस ट्रेन का आसनसोल में प्रस्थान समय दूसरे दिन 02.42 बजे होगा।

 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल दिनांक 02.10.2022 से 30.10.2022 (05 ट्रिप) के बीच प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 15:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी। इस ट्रेन का आसनसोल में प्रस्थान समय दूसरे दिन 02.50 बजे होगा।  ट्रेनें दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के अधिकार क्षेत्र में बैंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेंगी।

सियालदह-गोरखपुर पूजा स्पेशल:

  03131 सियालदह-गोरखपुर पूजा स्पेशल दिनांक 02.10.2022 से 30.10.2022 (05 ट्रिप) के बीच प्रत्येक रविवार को 23:05 बजे सियालदह से रवाना होगी और अगले दिन 17:20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का आसनसोल में प्रस्थान समय दूसरे दिन 03.20 बजे होगा।

03132 गोरखपुर-सियालदह पूजा स्पेशल दिनांक 03.10.2022 और 31.10.2022 (05 ट्रिप) के बीच प्रत्येक सोमवार को गोरखपुर से 18:55 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन 13:30 बजे सियालदह पहुँचेगी । इस ट्रेन का आसनसोल में प्रस्थान समय दूसरे दिन 08.37 बजे होगा।यह ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के अधिकार क्षेत्र में नैहाटी, बैंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेंगी।इन दोनों स्पेशल में स्लीपर क्लास और वातानुकूलित श्रेणी के कोच होंगे।

One thought on “Puja Special Trains : Asansol होकर Haridwar, Ajmer, रक्सौल और गोरखपुर के लिए चलेगी

Leave a Reply