ASANSOL-BURNPUR

आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने बांटा लोगों में राशन

बंगाल मिरर, मोहन सिंह, आसनसोल: आसनसोल गुरुद्वरा प्रबंधक कमेटी ने बाटा समाज मे राशन।।                       सोमवार के दिन आसनसोल गुरुद्वरा प्रबंधक कमेटी ने कोरोना वाइरस के कारण लोग डाउन में घरों में फसे सिख समाज के लोगो मे बाटा राशन 5 किलो आटा,3 किलो चावल,1 किलो चीनी ,चायपत्ती ,बिस्किट , आलू सवा किलो ,पियाज सवा किलो, साबुन, सर्फ़, नमक, सरसों तेल 500 ग्राम, हैंड वाश, मास्क  गुरुद्वरा प्रधान अमरजीत सिंह ने बताया कि रविवार के दिन कोरकमेटी की बैठक की गई थी

जिसमे निर्णय लिया गया कि गुरु की गोलक गरीब का मुँह के तहत इस कोरोना संकट में घरों में फसे लोग जो काम काज कर डेली खाते थे उनका जीना मुश्किल हो गया था इसी लिए सोमवार के दिन हम लोगो ने करीब 90 परिवारों में राहत समग्रही राशन दिया है और आगे भी इस तरह का भलाई का काम की सेवा गुरु जी के आशिर्बाद से करते रहेंगे , उपप्रधान जसवन्त सिंह ने कहा हमारे गुरुओ ने हमेशा यही सिखाया है कि जरूरत मंद लोगो की सेवा करे जहा पूरा विश्व संकट में है हम लोग मानवता की सेवा करने की कोशिश कर रहे है आने वाले समय मे किसी भी समुदाय के लोगो को जो सहायता बने गी की जयगी ,

सभी राहत समग्रही आसनसोल गुरुद्वरा प्रबंधक कमेटी के अधीन आने वाले सिख लोगो को दी गई  जहा कोरोना के भय लोगो मे छाया हैं  उधर जिन लोगो को राहत समग्रही मिली है उनके चेहरे पर हसी आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *