ASANSOLASANSOL-BURNPUR

अधिकारियों की टीम के साथ डीएम पहुंचे रेलपार

दुआरे-दुआरे सरकार कैंप का लिया जायजा

बंगाल मिरर, परितोष सान्याल, आसनसोल  ः पश्चिम बर्द्धमान के  जिला शासक पूर्णेंदु माजी ने आसनसोल के रेलपार अंचल  दुआरे-दुआरे सरकार अभियान के तहत लगे कैम्पों का निरीक्षण किया।आसनसोल के विभिन्न कैम्पों का दौरा किया। गुरुवार सुबह आसनसोल एनसी लाहिड़ी स्कूल पहुंचे। 11 सरकारी परियोजनाओं के साथ शिविर आसनसोल के विभिन्न हिस्सों में सरकारी परियोजना के माध्यम से लगाया गया हैं। इस दौरान निगमायुक्त खुर्शीद अली कादरी, अधीक्षण अभियंता सुकोमल मंडल भी साथ थे।

फोटो परितोष सान्याल

 मौके पर उन्होंने कहा कि सभी लाभुकों को फार्म दिया जा रहा है। फार्म भरकर जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि चार चरणों में शिविर चलेगा। आगामी दो महीने में सभी लोगों को उनका कार्य पूरा कर दिया जाएगा।इन कैंप के माध्यम से 11 सरकारी योजनाओं खाद्य साथी, स्वास्थ्य साथी, शिक्षाश्री, जय जोहार, तपशिली बंधु, कन्याश्री, रूपश्री, ऐक्यश्री, मनरेगा तथा जाति प्रमाणपत्र पर विशेष जोर होगा। यहां इन योजनाओं के लिए लाभुक आवेदन कर पायेंगे।

उन्होंने बताया कि यहां जो भी लाभुक सरकारी योजनाओं से वंचित हैं, वह आवेदन कर सकेंगे। इसके साथ ही योजना से संबंधित विस्तृत जानकारी उन्हें दी जायेगी। ताकि वह सटीक दस्तावेज के साथ आवेदन कर सकें। सूत्रों के अनुसार चार चरणों में यह कार्यक्रम चलेगा।पहले चरण में 1 से 11 दिसंबर, दूसरे चरण में 15 से 24, तृतीय चरण में 2 से 12 जनवरी तक कैंप लगेंगे। इसमें विभिन्न आवेदन लिये जायेंगे। इन तीन चरणों में अगर कोई बाकी रह जाता है तो उसके लिए 18 से 28 जनवरी तक कैंप लगेगा।

Leave a Reply