ASANSOL-BURNPUR

बोरो चेयरमैन की देखरेख में शुरू हुआ अनाज वितरण का कार्य

बंगाल मिरर, आसनसोल : राज्य सरकार की ओर से लॉक डाउन के दौरान गरीबों को निशुल्क राशन देने की घोषणा की गई थी । विभिन्न जन वितरण प्रणाली केंद्रों में बुधवार से राशन वितरण का कार्य शुरू किया गया। रेलपार के विभिन्न हिस्सों में राशन केंद्रों पर अफरा-तफरी न  मचे इसके लिए पहले से ही इंतजाम किए गए थे । वहीं रेलपार के कई हिस्सों में बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर ने खुद राशन वितरण के कार्य की निगरानी की ।

साथ ही लोगों को समझाया कि वह लोग अफरा तफरी न करें सभी को राशन मिलेगा इसके साथ ही डीलरों से कहा कि सभी को सरकार द्वारा निर्धारित राशन दिया जाए वह लोग जबरन किसी पर कुछ भी सामान खरीदने के लिए दबाव ना डालें उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया था लेकिन उनके पास कार्ड नहीं आया है

मगर उनकी सूची अगर मंजूर हो गई है प्रशासन की ओर से ऐसे लोगों की लिस्ट 10 अप्रैल को भेजी जाएगी उसके बाद उन्हें राशन मिलेगा वह लोग घबराए नहीं सरकार सभी को राशन देगी चिंता की कोई बात नहीं है सभी देर बनाए रखें राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संकट की घड़ी में सबके साथ है सभी संयम के साथ और धैर्य के साथ राशन ले

Leave a Reply