ASANSOL-BURNPUR

अनंता रेसिडेंसी में डेढ़ सौ गरीबों में बांटा राशन

बंगाल मिरर, आसनसोल: अनंता रेसीडेंसी के तरफ से अपने केम्पस बगबंदी रोड़ मे लगभग 150  निहायत ही गरीब महिला पुरूष मजदूरों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया ।

कोरोना के कारण इन दिहाड़ी मजदूरों को खाने पर लाले पड़े हुये थे । इन लोगों  की मजबुरी को देखते हुये अनंता रेसीडेंसी के तरफ से प्रत्येक मजदुर को 15 किलो चावल 2 किलो दाल 5 किलो आटा 5 किलो आलु 1किलो तेल 1 किलो नमक एवं मसाला सामग्री का वितरण किया गया ।मौके पर कम्पनी के कर्णधार शम्भु नाथ झा  एवं प्रसंजीत दे के साथ सारे कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply