गुल्लक तोड़ की जरूरतमंद लोगो की मदद बर्नपुर के अभिजोत सिंह ने
बंगाल मिरर, मोहन सिंह, बर्नपुरः शनिवार के दिन हीरापुर थाना अंतर्गत बर्नपुर गुरुद्वरा में चल रहे लंगर और राशन की सेवा में 3 क्लास के बच्चे ने अपनी पॉकेट मनी की गुल्लक तोड़ कर करीब 3500 रूपये दिए ,बर्नपुर गुरुद्वरा प्रबंधक कमेटी को दिए यह सहायता के लिए ,बर्नपुर नरसिंह बांध निवासी पेशे से बिज़नेस मैन मंजीत सिंह का पुत्र अभिजोत सिंह उम्र 8 साल कच्छा 3 संत ज्यूडस स्कूल का छात्र ने किया यह सरहानीय कार्य अभिजोत ने कहा मुझे अपने गुरुओ से यह शिछा दी है हमारे माता पिता ने गुरुओ के बारे में जानकारी दी कि गुरु हरकृष्ण जी ने अपनी 9 साल की उम्र में लोगों की सेवा की उनकी कहानियां सुना कर ओर आज की कोरोना वायरस की जो परिस्थितियों है
तो मैने यह निर्णय लिया कि जरूरत मंद लोगो के लिए यही गुरुद्वरा ही है जहाँ रोज लंगर ओर राशन की फ्री सेवा ही रही है उधर गुरुद्वरा प्रबंधक कमेटी के सेक्रेटरी सुलन्दर सिंह ने कहा कि सारी संगत के सहयोग से गुरुद्वरा कमेटी पिछले 7 दिनों से जरूरत मंद लोगो की सेवा कर रही है आज अभिजोत सिंह बच्चे ने हमारा सभी का मान ऊँचा कर दिया है ,अपनी जमा की हुई हर दिन के पैसे भलाई के लिए दान किये इनके परिवार और समाज के अच्छे संस्कार का ही नतीजा है, हम सबको इस बच्चे से सीखना चाहिए।। बाइट 1 – सुलेन्द्र सिंह, सेक्रेटरी बर्नपुर गुरुद्वरा। बाइट 2 – अभिजोत सिंह बच्चा दान करने वाला