ASANSOL-BURNPUR

शब ए बरात के दौरान बाहर ना निकले घर पर ही करें दुआ और इबादत : फिरोज खान एफके

बंगाल मिरर, आसनसोलः लॉकडाउन के दौरान शिल्पांचल के मुस्लिम समुदाय के लोगों से सामाजिक संस्था पीस इंडिया के चेयरमैन फिरोज खान ने शब ए बारात की दुआ घर में ही करने की अपील की है। इसे लेकर पीस इंडिया द्वारा विभिन्न स्तर से लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

फिरोज खान ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए पूरा देश मे लॉकडाउन है। इस दौरान सभी नागरिक अपनी जिम्मेदारी को समझें। इस वर्ष शब ए बारात के दौरान मुस्लिम समाज के लोग घर से बाहर नहीं निकले और शब ए बारात की इबादत और दुआ घर मे ही करे।

riju advt

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन द्वारा जो निर्देश जारी किये गये हैं, एक जिम्मेदार नागरिक की तरह उसका पालन करें। इससे न सिर्फ हमारे परिवार बल्कि पूरे देश को फायदा है। इसलिए घर पर ही रहें और इबादत तथा दुआ करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न अंचल में देखा जा रहा है कि कुछ युवक बेवजह भीड़ लगा रहे हैं, एेसा कतई न करें।  

One thought on “शब ए बरात के दौरान बाहर ना निकले घर पर ही करें दुआ और इबादत : फिरोज खान एफके

Comments are closed.