भारत विकास परिषद के सदस्यों ने जरुरतमंदो में खाद्य सामग्री बांटी
बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज . खड़गपुर शहर के मालिंचा के निरंजनबाड इलाके में भारत विकास परिषद के सदस्यों ने गरीब अौर जरुरतमंद लोगो में खाद्य सामग्री वितरण किया.भारत विकास परिषद के सदस्य जसपाल सिंह सैनी ,सुकुमार करंजी,काशीनाथ मंडल,जसबीर सिंह, तेजसिंह बाबू अौर अभिकेश बर्मन ने बताया कि निरंजनबाड इलाके में दिहाडी मजदूरों की संख्या काफी अधिक हैं। लाकडाउन के कारण इन लोगो का रोजगार बंद हैं।
इन्हे खाद्य सामग्री को लेकर काफी
परेशानी हो रही थी .भारत विकास परिषद के सदस्यों को जब इस बारे में जानकारी मिली तो इन्हें चावल ,दाल,बिस्कुट ,अालू, तेल नमक अौर साबुन सहित