ASANSOL-BURNPUR

अंकित मेटल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 1000 लोगों को राशन प्रदान किया गया

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह रानीगंज— बरजोड़ा स्थित अंकित मेटल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए सोमवार को बरजोड़ा अंचल के  बुराट एवं धवन ग्राम स्थित लगभग 1000 ग्रामीणों को चावल ,दाल ,आलू, तेल आदि राशन प्रदान किया गया।

इस मौके पर अंकित मेटल प्राइवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक वीके सिंह, डीजीएच एमआर प्रभात कुमार, छातना थाना प्रभारी प्रसनजीत चटर्जी ,समाजसेवी श्रीकांत मुखर्जी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। वीके सिंह ने बताया की आज पूरा विश्व कोरोना जैसे महामारी से लड़ाई लड़ रहा है ।भारतवर्ष में भी बीते 23 तारीख से लॉक डाउन की गई है । इस लॉक डाउन के दौरान ऐसे लोग जो रोज कमाने रोज खाने वाले हैं ,उन्हें दो वक्त का भोजन नहीं मिल पा रही है।

उनकी व्यथा को समझते हुए अंकित मेटल प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कुछ जरूरतमंदों को मदद की जाए। इस उद्देश्य 1000 लोगों को राशन प्रदान करने का कंपनी ने निर्णय लिया है। उसके तहत यह राशन प्रदान की जा रही है। समाजसेवी श्रीकांत मुखर्जी ने कहा कि ऐसे कठिन समय में हम सभी लोगों का नैतिक दायित्व बनता है, कि हम अपने आसपास के लोगों को अधिक से अधिक मदद कर सकें।

Leave a Reply