ASANSOL-BURNPUR

गरीबों की सेवा कर रहा तोदी परिवार

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज:श्रीकृष्ण  तोदी आपदा कि संकट की घड़ी में अपने परिवार वालों के साथ गरीब असहाय लोगों को भोजन प्रबंध  करवाने के लिए पूड़ी सब्जी बना रहे हैं रानीगंज के वरिष्ठ नागरिक श्री कृष्णा तोदी अपने बेटों बहू एवं पत्नी के साथ गरीब असहाय लोगों के लिए घर में भोजन बना रहे हैं एवं फूड पैकेट बनाकर जरूरतमंदों को दिया गया उन्होंने बतलाया कि गरीबों की मदद करते में जो आनंद एवं सकून की प्राप्ति होती है उस से बढ़कर कोई आनंद नहीं है घर बैठे प्रत्येक लोगों को इस तरह का सेवा मूल्य कार्य जरूर करना चाहिए उनके इस कार्य में उसका पुत्र टिंकू एवं राजीव एवं उनकी पत्नियां भी इस नेक कार्य में सहयोग कर रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *