ASANSOL-BURNPUR

विकास मारोदिया के नेतृत्व में लोगों को गुड चूड़ा वितरण किया जा रहा

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह, रानीगंज बर्न प्लॉट के युवा समाजसेवी विकास मारो दिया के नेतृत्व में प्रतिदिन लोगों को चूड़ा गुड़ वितरण किया जाता है l श्री विकास ने बतलाया कि आपदा के इस संकट के समय में कोई भी लोग भूखा ना सोए इसका ध्यान हम सभी को रखना जरूरी है अपने अपने क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों की अवश्य मदद करें यही सच्ची समाज सेवा है इलाके के लोगों ने बताया कि श्री विकास मारो दिया के नेतृत्व में प्रतिदिन हजारों लोगों में गुड़ चुडा वितरण किया जाता है

Leave a Reply