ASANSOL-BURNPUR

सिख सेवा दल के सदस्य जरुरतमंद लोगो तक मोबाइल सेवा के तहत खाद्य सामग्री पहुँचा रहे है

बंगाल मिरर, दलजीत सिंह,खड़गपुर : लाक डाउन के दौरान जिन लोगो को खाद्य सामग्री नही मिल रही है या वे भूखे है .एैसे लोगो के लिए सिख सेवा दल के सदस्य ने मोबाईल खाद सामग्री सेवा शुरू किया. मोबाइल खाद्य सामग्री सेवा के तहत जरुरतमंद लोगो के लिए सिख सेवा दल ने फोन नम्बर जारी किया.जो जरुरतमंद लोग उन्हें खाद्य सामग्री के लिए फोन करते है .तुरंत दल के सदस्य उन तक मुफ्त में खाद्य सामग्री पहुँचा रहे है .

सिख सेवा दल के सदस्य जसपाल सिंह सैनी ने बताया कि सिख सेवा दल के इस प्रयास से शहर के ताल बगीचा ,न्यू सेटलमेंट अौर मथुराकाटी सहित कई  इलाको में रहने वाले कई जरुरतमंद लोगो खाद्य सामग्री पहुँचा चुके हैं.लाक डाउन के दौरान किसी भी व्यक्ति को अगर खाद्य सामग्री की कमी हुई अौर सिख सेवा दल को जानकारी मिली तो सिख सेवा दल के सदस्य खाद्य सामग्री लेकर उनकी सेवा के लिए उनके दरवाजे में हाजिर हो जाएेगे.

riju advt